
एंटी करप्शन की कार्रवाई: 50,000 की रिश्वत लेते आरआई रंगे हाथ गिरफ्तारगौरेला-पेंड्रा, 14 अप्रैलएंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक (RI) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।सूत्रों के मुताबिक, यह रिश्वत ज़मीन संबंधी कार्य में अनुकूल रिपोर्ट देने के एवज में मांगी गई थी। शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाकर आरोपी आरआई को पकड़ा।फिलहाल मामले की जांच जारी है और संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है।
: 𝗥𝗮𝗺 𝗡𝗮𝗿𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗶𝗻𝗵