


छत्तीसगढ़ राज्य में 2016 में सीएससी 2.0 के तहत राज्य के समस्त ग्राम पंचायत में सीएससी VLE का भर्ती प्रकिया के द्वारा चयन किया गया था उस दौरान पंचायत विभाग और सीएससी VLE का MoU हुआ था जिसके तहत प्रशासन द्वारा समस्त पंचायत सीएससी VLE को मानदेय दिया जा रहा था। VLE के लिए ग्राम पंचायत में बैठने की व्यवस्था की गई थी, 6 महीने के बाद किसी वजह से CSC और ग्राम पंचायत VLE का MoU रद्द कर दिया गया था, जिसमें समस्त ग्राम पंचायत VLE बेरोजगार हो गए थे और अपने सुविधा के अनुसार सीएससी केंद्र का संचालन कर रहे थे, अभी भी बहुत से VLE ग्राम पंचायत में बैठकर नागरिकों को बैंकिंग सेवा, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल पेमेंट, आधार कार्ड, पैनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, किसान रजिस्ट्री जैसे सेवाएं न्यूनतम सेवा शुल्क लेकर दी जा रही है। जिस पंचायत भवन में VLE भवन में बैठकर सेवाएं नहीं दे पा रहे है , तो शासन ने एक बार फिर ग्राम पंचायत में सीएससी केंद्रों का संचालन हेतु सीएससी केंद्र भवन निर्माण साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन आदि की व्यवस्था कराके VLE की सेवाएं फिर से शुरू करने का योजना बनाया गया है। जिसे आने वाले 24 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र के नाम से समस्त ग्राम पंचायत में लागू किया जाएगा। जिससे राज्य के समस्त ग्राम पंचायत सीएससी VLE के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई है।
रिपोर्ट – दुर्गेश कुमार दुबे