खतौली तहसील बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के चुनाव में इस बार भी जगदीश आर्य गुट का दबदबा रहा…
इस गुट से नवीन कुमार गौतम अध्यक्ष तथा महासचिव प्रदीप कुमार एडवोकेट निर्वाचित घोषित किए गए…
तहसील बार एसोसिएशन खतौली में सत्र 2025-26 के लिए शुक्रवार को सम्पन्न हुए वार्षिक चुनाव में सभी 96 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया…
एल्डर कमेटी के चेयरमैन भूदेव आर्य, सदस्य चतरपाल सिंह, मोहम्मद अरशद ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि चुनाव में अध्यक्ष पद पर नवीन कुमार गौतम को 63 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुलेमान खान को सिर्फ 33 मत ही मिले ।
महासचिव पद पर प्रदीप कुमार को 55 मत, राजवीर सिंह को 41 मत मिले…
कोषाध्यक्ष पद पर सावन कुमार को 47 मत, शाकिर अहमद को 45 मत मिले नजदीकी मुकाबले में सावन कुमार ने जीत दर्ज की…
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामचंद्र सैनी, उपाध्यक्ष दस वर्ष दो पदों पर आनंद कुमार व मनोज कुमार त्यागी, उपाध्यक्ष आठ वर्ष दो पदों पर तेज प्रताप सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, सहसचिव के तीन पदों पर पदम सिंह, रौशनी सैनी, मौ. इकबाल और अशोक सैनी को समान मत मिलने के कारण दोनों को छः-छः माह का कार्यकाल मिलेगा…
वरिष्ठ सदस्य छह पदों पर गंगा शरण, रतन सिंह, राजेश कुमार, रामरोशन दास, शकुंतला देवी, सत्यप्रकाश सैनी, कनिष्ठ सदस्य छह पदों पर रेखा देवी, प्रोनू कुमार, विपिन कुमार, सीताराम, सुबोध कुमार, हरेंद्र सिंह निर्वाचित हुए…
बार के अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए जीत की शुभकामनाएं दी एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इज़हार किया ।
मुख्य रूप से सरदार जितेंद्र सिंह, जितेंद्र त्यागी, अशोक अहलावत, सचिन आर्य, लाल सिंह, प्रमोद शर्मा, वेदप्रकाश उपाध्याय, मनोज गर्ग, दिनेश कौशिक, संदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, अमित त्यागी, सुमित कुमार, मोनू त्यागी, जगबीर सिंह, संजय कुमार, अभिषेक गोयल, देवकांत त्यागी, गोपाल कुमार, सत्यम कुमार, अंकित भारद्वाज, अनुज जैन, सतेंद्र खारी, संत कुमार, सुंदर पाल, विपिन कुमार, आदिल खान, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, कृष्ण कन्हैया, पवन सिंह, आकाश सैनी, कपिल कुमार, ललित कुमार, अजय राठी, मनीष कुमार, महेश कुमार, अभिषेक भड़ाना, तरुण मोघा, पंकज कुमार, अमन कुमार, पंकज गुप्ता आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।



रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली