जनपद मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेशनुसार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के दिशा निर्देशानुसार आज दिनांक 24ध्03ध्2025 को उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील सभागार खतौली में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।’
’बैठक में चिकित्सा अधीक्षक खतौली डॉण् अवनीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी माह में दिनांक 1 अप्रैल से ३० अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक गांवध्वार्डध्क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर साफ सफाईए नालियों की सफाईए रुके हुए पानी के स्रोतों का निस्तारण इत्यादि कार्य कराए जायेंगे। प्रत्येक गांवध्क्षेत्र में मच्छर पनपने से बचाने हेतु फॉगिंग कराई जायेगी। दिनांक १० अप्रैल से आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री दस्तक अभियान के अंर्तगत घर घर जा कर जन समुदाय को संचारी एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के विषय में जन समुदाय को जागरूक करने का कार्य करेंगी साथ ही साथ बुखार एसंभावित ज्ठ रोगीए कुपोषित बच्चों इत्यादि अन्य बीमारियों के रोगियों की सूची बना कर उनकी जांच करवाने का कार्य करेंगी। इसके साथ.साथ हीट वेव से बचाव हेतु तथा प्रचार प्रसार संबंधित जानकारी का संवेदीकरण भी कराया गया ।बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की की गई। उपजिला अधिकारी महोदया श्रीमती मोनालिसा जोहरी द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में खंड विकास अधिकारी ए खंड शिक्षा अधिकारी श्री पंकज अग्रवालए नगर पालिका से नेपाल सिंहए बाल विकास विभाग से सीडीपोओ श्री राहुलएएडीओ पंचायत श्री अरुणएब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्री जावेद अहमद ए डबल्यू एच ओ से श्री अमित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन…खतौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *