आज सोमवार को कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने कस्बे की जी टी रोड़ स्थित ईदगाह का निरीक्षण करके खतौली वक्फ बोर्ड कमेटी के सचिव नासिर अंजुम एडवोकेट से ईद की नमाज़ के समय की जानकारी प्राप्त की।
सचिव नासिर अंजुम एडवोकेट ने बताया कि ईद की नमाज़ शासन की गाईड लाईन के मुताबिक अदा कराने के लिए कमेटी द्वारा अपनी सभी तैयारियों को मुकम्मल कर लिया गया है।
इस मौके पर कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि ईद के त्यौहार को शान्ति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है।
इस कार्य के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है। अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।
कमेटी सदर मोहम्मद अमीर जुग्गू, हाफ़िज़ इब्राहिम खलील आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन खतौली
