क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में एक प्रेमी युगल के शव बंद कमरे में फांसी पर लटके मिले। पुलिस ने दोनों के शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही हैं।
रविवार को गांव मुबारिकपुर निवासी जय किशोर वर्मा परिवार के साथ रिश्तेदारी में एक रस्म तेरहवीं में गए थे। घर पर उनका 32 वर्षीय लड़का शुभम अकेला था। देर शाम के समय जब सभी स्वजन घर वापस आए तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। उनका लड़का शुभम व गांव की एक 21 वर्षिय लड़की नीतम पुत्री सिरदारा दोनों फांसी पर लटके हुए थे। शुभम शादीशुदा है व उसके दो बच्चे भी है जबकि नीतम की अभी शादी नहीं हुई है। सूचना मिलते ही मंसूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शव को नीचे उतरवा कर पीएम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी सुभाष अत्री का कहना है कि प्रथम दृष्टि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।




रिपोर्ट..पंडित जुगनू शर्मा
मंसूरपुर
