उदयपुर जिले की मावली नगरपालिका क्षैत्र में पोस्ट ओफीस में एक मात्र आधार सेन्टर।

धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर,राजेन्द्र सोनी,परमानंद जोशी, कुलदीप, गोपाल, सोहनलाल,भोली राम,गणेश,दुलीचंद,पवन सिंह सहित अन्य नगरजनो ने आधार कार्ड परिवर्तन एवं आधार कार्ड बनाने में आ रही समस्या को लेकर मावली उपजिलाधिकारी रमेश सीरवी को सोपा ज्ञापन।

सरकार द्वारा मावली पोस्ट ओफीस में आधार कार्ड सेन्टर मावली में संचालित है जहां आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन सम्बंधित कार्य किया जाता है।

मावली उपखंड एंव तहसील क्षैत्र है। मावली नगरपालिका की जनसंख्या करिब करिब 12 हजार से 13 हजार के करीब है एंव आसपास के गांवो के ग्रामीण भी आधार कार्ड में संशोधन करवाने आते हैं

आधार कार्ड सेन्टर को संचालित करने वाले ऑपरेटर सुबह 10 बजे आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू करते है और दोपहर 12 बजे अपना सेन्टर बन्द कर चले जाते है।
आधार कार्ड नहीं बन पा रहे अभी सभी विद्यालयों की परिक्षा हेतु आवेदन होने है परन्तु आधार कार्ड में जुटी के कारण समी छात्र-छात्राओं को समस्या आ रही है-छात्राएं अपनी शिक्षा को छोड आधार कार्ड बनवाने आते हैं तो कहा जाता है समय हो गया है यह कह कर पुनः रवाना कर दिया जाता है हद तो तब हो जाती है लगातार चक्कर काटने को मजबुर।

सम्बंधित कर्मचारी अभद्ध भाषा का उपभोग कर लज्जित करते है उक्त समस्या हेतु मावली पोस्ट मास्टर से पूछा गया तो उनका का कहना है कि आधार कार्ड बनाने का कार्य 2 सिफ्ट में किया जाता है एक कर्मचारी दो माह की छूटी पर है इस लिये जैसा चल रहा है वैसे ही चलेगा ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं जनता जानना चाहती है की एक जिम्मेदार कर्मचारी को इस प्रकार की भाषा शोभा देती क्या

पोस्टमास्टर को ज्ञात है के कर्मचारी 2 माह की छूटी पर है किसी अन्य कर्मचारी को कार्य हेतु क्यो नहीं लगाया जा रहा है।

सरकार का लक्ष्य आधार कार्ड से हर व्यक्ति को जोडना है ।

जाँच करवा अभद्र भाषा का उपयोग करने एवं गैर जिम्मेदाराना जबाव देने वाले के विरुद्ध न्याय संगत कार्यवाही करते हुए, अनियमिता को दूर करवाने एवं उचित प्रावधान करवावे जिससे हर व्यक्ति को सुविधा हो सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का पूरा लाभ मिल सके मावली उपखण्ड की जनता ने मांग की।

जाँच करवा अभद्र भाषा का उपयोग करने एवं गैर जिम्मेदाराना जबाव देने वाले के विरुद्ध न्याय संगत कार्यवाही करें
आमजनता को राहत दी लावे।

मावली उपजिलाधिकारी रमेश सीरवी ने बताया के जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *