आज के दिन भारतीय किसान यूनियन “भानु”व किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी ने मथुरा निवासी ठाकुर किरन पाल सिंहजी (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ,चौधरी हरेश ठेनुआ जी(वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रवक्ता),चौधरी देवेंद्र पहलवान जी(जिला अध्यक्ष मथुरा),रूपेश त्यागी जी(राष्ट्रीय महासचिव)के कहने से सिहोरा मथुरा निवासी भूरा पहलवान को भारतीय किसान यूनियन भानु के महत्वपूर्ण पद प्रदेश अध्यक्ष (पहलवान मोर्चा ) के पद की जिम्मेदारी सौंपी भारतीय किसान यूनियन भानु में महत्वपूर्ण पद मिलने पर समस्त भारतीय किसान यूनियन भानु की तरफ से भूरा पहलवान को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी है बधाई के साथ साथ भूरा पहलवान से
संगठन अपेक्षा करता है कि संगठन में मिली ज़िम्मेदारी को पूर्ण सत्य निष्ठा से निभाने व संगठन का विस्तार करने को आप संगठन के साथ कदम से कदम मिलकर चलेंगे और समाज मै और आस पास हो रहे भ्रष्टाचार और गरीब पर हो रहे अत्याचार को खत्म करने पुलिस प्रशासन का साथ देंगे और गरीब मजदूर सभी भाइयों का हमेशा साथ देंगे जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन भानु किसान क्रांति दल

लोकेशन : सिहोरा
रिपोर्ट: राज चौधरी
