जनपद मेरठ में खेतों में हो रही आलू की फसल की खोदाई में मजदूरी करने के लिए बाइकों पर सवार होकर गये मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव पुठ्ठी इब्राहिमपुर निवासी चार युवक वापस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गये।इनमें तीन युवकों की मेरठ बिजनौर हाईवे पर मेरठ जनपद में आने वाले गांव कौहला के पास हुए इस भयंकर हादसे में जान चली गई, जबकि उनका चौथा साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसको रात्रि में ही पुलिस ने उपचार के लिए मेरठ भेज दिया था। ये चारों युवक दो बाइकों पर सवार थे। वापस लौटते समय इनकी बाइकों को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया और बाइक से गिरने पर उनको कुचलता हुआ वाहन चालक फरार हो गया। उकसी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई हैं। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ मोर्चरी भेज दिया गया। देर रात पुलिस ने हादसे के सम्बंध में परिजनों को सूचना दी तो परिवारों में कोहराम मच गया।

थाना मीरापुर के गांव पुठ्ठी इब्राहिमपुर निवासी समीर पुत्र शाहिद, नदीम पुत्र तसलीम, शेरू पुत्र नसरा और सलमान पुत्र अमीरु दो बाइकों से मेरठ से देर रात करीब दस बजे वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही ये लोग मेरठ बिजनौर हाईवे पर गांव कौहला के निकट पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी और उनको कुचलते हुए निकल गया। इस भयंकर हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने नदीम, शेरू और सलमान को मृत घोषित कर दिया। जबकि समीर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मेरठ रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंचे नदीम के भाई सोनू ने बताया कि नदीम अपने साथियों के साथ खेतों से निकल रहे आलू की लोडिंग करने के लिए मेरठ गया था। जहां से देर शाम वापस गांव लौट रहा था।

नदीम की तीन साल पहले ही शादी हुई है और उसकी डेढ़ साल की बेटी है। नदीम चार भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता भी मजदूरी करते हैं। वहीं मृतक सलमान के भाई शमीम ने बताया कि वे दो भाई हैं, सलमान अविवाहिता था और उससे छोटा था। उसको मजदूरी पर जाने के लिए मना भी किया था, लेकिन वह नहीं माना। वहीं शेरू विवाहित है और उसके तीन बच्चे बताए गए हैं। मृतकों की उम्र 24 से लेकर 32 वर्ष तक है। मेरठ पुलिस के अनुसार हादसे को लेकर मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं तीनों मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस तीनों का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी थी, वहीं चौथे युवक की हालत भी गंभीर बनी होने की खबर बनी रही।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *