टीएसआई इंद्रजीत सिंह अपने कर्तव्य को पालन करते हुए मानवता का भी परिचय दे रहे
पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे व उनके अधीनस्थ टीएसआई इंद्रजीत सिंह व उनकी टीम यातायात जागरूकता को लेकर स्कूल कॉलेज व सड़को पर उतर कर लोगो को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहें है साथ ही उनके अधीनस्थ टीएसआई इंद्रजीत सिंह अपने कर्तव्य को पालन करते हुए मानवता का भी परिचय दे रहे हैं।एसपी यातायात अतुल चौबे के नेतृत्व में टीएसआई इंद्रजीत सिंह यातायात के नियमों को लेकर पूरा जोर स्कूल के बच्चों व लोगों को जागरूक करने पर है तथा वही मानवता की भी मिसाल बन रहे हैं ओर कावड़ भाईयों को फल वितरित करके उनको मुजफ्फरनगर के प्रेम को अन्य राज्यों तक पहुंचा रहें हैं लेकिन वही ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। चालकों को संकेतों व सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।ट्रेफिक पुलिस की ओर से समय समय पर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पेंफ्लेट भी बाटते रहे हैं। इसके अलावा स्कूलों व अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम आयोजित करके बच्चो व लोगों को नियम सिखाए जा रहे हैं।इसी जागरूकता के क्रम में एस पी ट्रेफिक अतुल चौबे ने कई स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया।एस पी ट्रेफिक चौबे ने कहा कि बच्चों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने बच्चों से अपील की है कि स्कूल जाते समय ठीक समय पर घर से निकलें, ताकि बस पकड़ने के लिए दौड़ना न पड़े। स्कूल से निर्धारित बस स्टाप पर बस में चढ़ें या उतरें। चौराहे पर या अनाधिकृत बस स्टाप से बस पर न चढ़ें न ही उतरें। टेंपो व ई-रिक्शा से स्कूल जाते समय सावधानी पूर्वक बैठें। सड़क पर दौड़ भी नहीं लगाएं, हमेशा सुरक्षित स्थान से ही सड़क को पार करें। इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से लोगों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।




रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
