कल दिनांक 18 फरवरी दिन मंगलवार को एक शादी फॉर्म में शादी से पहले हार्ट अटैक से दुल्हन की मौत का मामला सुनकर सनसनी मच गई थी, और आज मामला निकला फर्जी, दुल्हन से थाना नई मंडी में हो रही है पूछताछ,
बता दे कल शाम अचानक खबर सामने आई भोपा रोड स्थित एक फार्म हाउस में शादी से ठीक पहले दुल्हन की हार्ट अटैक से मौत हो गई जिसके बाद खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई जिसके बाद सभी दुल्हन की मौत को बहुत दुखद बता रहे थे लेकिन इस मामले मे एक नया मोड़ सामने आया है पुलिस ने दुल्हन डॉ सुषमा को उसकी सहेली सीमा के साथ जिंदा बरामद कर लिया है जो शादी से पहले फरार हो गई थी फिलहाल पुलिस थाना नई मंडी में दुल्हन से पूछताछ कर रही है, कल बताया गया था की लड़की डॉक्टर सुषमा की ब्यूटी पार्लर में हार्ट अटैक से मौत हो गई और उसको परिजन जनपद से लेकर निकल गए हैं, दुल्हन वाले दोनों ही होम्योपैथिक डॉक्टर हैं ,जहां दुल्हन पक्ष जनपद झांसी के बताए जा रहे हैं वहीं लड़का पक्ष जनपद मुजफ्फरनगर के गांव मालपुरा निवासी है जो फिलहाल मोहल्ला शांति नगर मुजफ्फरनगर में रह रहे हैं।।

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. मुजफ्फरनगर
