खतौली मे जब्बार पुत्र शरीफ निवासी तसंग थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर अपनी पुत्री इनायत जिसकी उम्र 6 वर्ष एसबीआई बैंक जीटी रोड खतौली में आधार कार्ड सही करने के लिए लगभग 12:00 बजे दोपहर आया था कुछ देर बाद कु0 इनायत बैंक से गुम हो गई जिसकी सूचना उसके पिता जब्बार ने थाना खतौली पर दी सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए एस एस आई प्रवीण कुमार, व
एस आई शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन कर कस्बा खतौली मे कुमारी इनायत की तलाश हेतु रवाना किया गया पुलिस टीमों के द्वारा अथक प्रयास और परिश्रम कर बैंक से करीब 1 किलोमीटर दूर गुमशुदा इनायत को 2 घंटे में तलाश कर उसके पिता जब्बार की सुपुर्दगी में दे दिया गया जिससे कुमारी इनायत के परिजनों मैं खुशी की लहर दौड़ गई, और परिजनों मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई और थाना प्रभारी की जमकर बहुत बहुत सरहाना की

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकेशन.. खतौली