*प्रेस विज्ञप्ति* *दिनांक 12.01.2025* *जिला राजनांदगांव*
*बदमाशों के दैनिक गतिविधि की ली गई जानकारी।*
*गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश एवं संदेही को थाना हाजिर कर अपराध से दूर रहने की दी गई नसीहत।*
*जिले केसमस्त थाना क्षेत्रों में निवासरत् 40 से अधिक गुंडा बदमाशों को दी गई समझाईस।
* विवरण – अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदेही पर विशेष अभियान चलाकर चेक कर उनकी दैनिक गतिविधि की जानकारी लेकर उनको समझाईस देने हेतु कहा गया था। जिस पर आज दिनांक 12.01.2025 को थाना कोतवाली, बसंतपुर डोंगरगांव घुमका, डोंगरगढ़, लालबाग, चिखली, तुमड़ीबोड़, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा कुल 40 अपराधिक तत्वों को तलब कर उनको समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें नही तो पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें, अन्यथा पुलिस की कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा |
रिपोर्ट : हरी ओम सिंह