विद्युत उपभोक्ताओं से अपना बकाया पैसा वसूलने के लिए लाइन कट कर बत्ती गुल कर रहे विद्युत विभाग को अब नगरपालिका परिषद् ने हाईटेंशन झटका देने का काम किया है। पालिका प्रशासन ने बिजली विभाग के टाउनहाल में चलाये जा रहे दफ्तर के साथ ही शहरी क्षेत्र में चल रहे दस बिजली घरों पर बकाया करीब 18 करोड़ रुपये का टैक्स और किराया तत्काल जमा कराये जाने के लिए एक्सईएन को भुगतान नोटिस जारी कर दिया है। पालिका की इस कार्यवाही से विद्युत विभाग में हलचल मची है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत विद्युत वितरण नगरीय खण्ड प्रथम के अधिशासी अधिकारी का कार्यालय पालिका मुख्यालय टाउनहाल की बिल्डिंग में चलाया जा रहा है। यह कार्यालय पालिका से विद्युत विभाग द्वारा किराये पर लिया गया है, लेकिन इसका किराया नहीं जमा कराया गया है। इसी प्रकार पालिका की भूमि पर शहरी क्षेत्र में नगरीय खण्ड के अन्तर्गत चलाये जा रहे दस बिजली
रिपोर्ट. पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर