*जिला सुकमा (छ0ग0)* *दिनॉंक 11.01.2024* *छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण।* *आत्मसमर्पित में से 02 नक्सली पर 08-08 लाख, 04 नक्सली पर 05-05 लाख, 01 महिला नक्सली पर 03 लाख एवं 01 महिला – 01 पुरूष नक्सली पर 02- 02 लाख कुल 43 लाख रूपये के घोषित है ईनाम ।* *नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला पुलिस बल कोंटा, डीआरजी, नक्सल सेल आसूचना शाखा टीम एवं 02, 223 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा की रही है विशेष भूमिका।* *जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके षोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय 02 महिला सहित कुल 09 नक्सलियों क्रमशः 01. रनसाय उर्फ मनोज उर्फ ओयाम बुस्का पिता स्व. कोसा (प्लाटून नंबर 24 का कमाण्डर/सीवायपीसीएम ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी जोनागुड़ा पटेलपारा थाना जगरगुण्ड़ा, वर्तमान निवासी बेदरे पटेलपारा थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा (छ0ग0), 02. प्रदीप उर्फ रव्वा राकेष पिता स्व. पाण्डू (पीएलजीए बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 02 का सेक्षन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मरकनगुडा थाना पामेड जिला बीजापुर (छ0ग0), 03. कवासी सोना पिता मुडा (किस्टाराम एरिया कमेटी एम0आई0 इंचार्ज/एसीएम, ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी सल्लातोंगा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 04. नवीन उर्फ सोड़ी मंगा पिता भीमा (एओबी सीसीएम उदय का गार्ड कमाण्डर/पीपीसीएम, ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कन्हाईपाड़ थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 05. मड़कम जोगा पिता स्व0 देवा (किस्टाराम एरिया कमाण्ड इनचीफ $ रक्षा षाखा अध्यक्ष/एसीएम, ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेटेमड़गू थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 06. मुचाकी देवा पिता स्व. गुड्डी (दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टी.डी. टीम सदस्य/एसीएम ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 27 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोत्ताचेरू थाना भेजी जिला सुकमा, 07. महिला माड़वी सुक्की पिता स्व0 गुज्जा पति मड़कम जोगा (गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमांडर एवं मेडिकल टीम कमांडर ईनामी 03 लाख) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरेवाया थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, 08. महिला करतम वेल्ली पिता स्व. देवा पति मुचाकी देवा (गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय प्लाटून नंबर 12 की पार्टी सदस्या, ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हन्ड्री थाना गंगालूर जिला बीजापुर, हाल मरकनगुड़ा, एवं 09. माड़वी राकेष पिता भीमा (पेद्दाबोड़केल एलओएस पार्टी सदस्य ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी करकनगुड़ा सरपंचपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0) के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज दिनांक 11.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, अभिषेक वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, सुरेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी रेंज सुकम परमेशवर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा ,वं सुखविंदर सिंह सहायक कमांडेंट 223 वाहिनी सीआरपी, सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। नक्सल कवासी सोना को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा, नक्सली प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश, मुचाकी देवा पिता गुड्डी, करतम वेल्ली पिता देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सली माड़वी राकेश पिता भीमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना के कार्मिकों की रही विशेष प्रयास।* *उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता 25,000-25,000/- के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधायें प्रदान करोये जायेंगे।* *आत्मसमर्पित माओवादियों का विवरण निम्नानुसार है:-*⚫ *(01) रनसाय उर्फ मनोज उर्फ ओयाम बुस्का पिता स्व. कोसा नवासी जोनागुड़ा पटेलपारा थाना जगरगुण्ड़ा, प्लाटून नंबर 24 का कमाण्डर/सीवायपीसीएम (मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत) ईनामी 08 लाख रूपये।* *नक्सल संगठन में कार्यावधि:-*♦️ *वर्ष 1998 से 2000 तक संघम सदस्य।*♦️ *वर्ष 2001 से 2004 तक जगरगुण्ड़ा एलओएस सदस्य !* ♦️ *वर्ष 2005 से 2006 तक कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 03 सेक्षन ‘‘सी’’ का पार्टी सदस्य।*♦️ *वर्ष 2007 माह दिसम्बर से 2016 माह अपै्रल तक सीआरसी कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 01 सेक्षन ‘‘बी’’ का कमाण्डर/पीपीसीएम।*♦️ *वर्ष 2016 माह मई से 2017 तक प्लाटून नंबर 24 का सेक्षन ‘‘ए’’ का कमाण्डर/पीपीसीएम।*♦️ *वर्ष 2018 से 2019 तक प्लाटून नंबर 24 का डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम।*♦️ *वर्ष 2020 से अब तक प्लाटून नंबर 24 का कमाण्डर/सीवायपीसीएम,*♦️ *अंतिम धारित हथियार- एके-47* ♦️ *घटना/ गतिविधि जिसमें शामिल रहा है-*♦️ *झारा घाटी एम्बुष (माड़ डिवीजन क्षेत्र)ः- वर्ष 2007 में माड़ डिवीजन अन्तर्गत झाराघाटी में नक्सलियों के द्वारा पुलिस के आने के रास्ते पर एम्बुष लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा,*♦️ *धौड़ाई थाना में फायरिंग की घटना (जिला नारायणपुर):- वर्ष 2007 जिला नारायणपुर थाना धौड़ाई में सुरक्षा बलों पर हमला करने की घटना में शामिल रहा, उक्त घटना के दौरान 06 नक्सली मारे गये ।* ♦️ *रानीबोदली कैम्प में फायरिंग (जिला बीजापुर)ः- वर्ष 2007 में रानीबोदली कैम्प पर अटैक की घटना में शामिल रहा।*♦️ *मुरकीनार कैम्प में फायरिंग:- वर्ष 2005 में ग्राम मुरकीनार पुलिस कैम्प पर फायरिंग की घटना में शामिल रहा*, ♦️ *बालको कम्पनी पर फायरिंग (ओड़ीसा-कोरापुट क्षेत्र):- वर्ष 2009 में ओड़ीसा-कोरापुट क्षेत्र में बालको कम्पनी में सुरक्षा जवानो पर फायरिंग पर कर सुरक्षाबलो के हथियार को लूटने की घटना में शामिल रहा।* ♦️ *कालीमेला आईईडी विस्फोट (उड़िसा क्षेत्र):- वर्ष 2011 में कालीमेला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तेलाराय के पास पुलिस माईस गाड़ी को विस्फोट करने की घटना में शामिल रहा।* ♦️ *गम्पकोण्ड़ा में आरओपी पार्टी पर फायरिंग:- वर्ष 2010 में कालीमेला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गम्पकोण्डा के पास पुलिस आरओपी पार्टी पर फायरिंग घटना में शामिल रहा।*♦️ *ग्राम बुरकापाल एम्बुष:- वर्ष 2017 में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरकापाल में पुलिस पर एम्बुष लगाकर फायंिरंग करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *ग्राम गोरखा में एम्बुष लगाकर फायरिंग की घटनाः- वर्ष 2017 में थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोरखा के पास आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में शामिल रहा।*♦️ *ग्राम मिनपा एम्बुष:-वर्ष 2020 में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मिनपा में पुलिस गस्त पार्टी पर एम्बुष लगाकर फायंिरंग करने की घटना में शामिल रहा।* ♦️ *थाना पामेड जिला बीजापुर के पास 02 पुलिस जवान पर मारपीट की घटनाः- वर्ष 2020 में थाना पामेड़ से 02 पुलिस जवान मोटर साकयल से चेरला जा रहे थे जिसे अगवा करने की घटना में शामिल रहा।* ♦️ *ग्राम चिचोरगुडा एम्बुष:- वर्ष 2022 में थाना केरलापाल से चिचोरगुड़ा मार्ग पर प्रति दिन रोड़ निर्माण पर जाने वाले सुरक्षा बलों पर रेकी कर एम्बुश लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *करीगुण्ड़म एम्बुष:- वर्ष 2002 में गोलापल्ली और करीगुण्ड़म के बीच नक्सली के द्वारा एम्बुष लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *नीलागुड़ा में आम नागरिक को हत्या:- वर्ष 2021 में मलांगिर एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम नीलागुड़ा में अज्ञात व्यक्ति को ग्रामीणों का जनआदलत लगाकर आम नागरिक को हत्या की करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *ग्राम पोटाली में 02 आम नागरिक की हत्या:- वर्ष 2022 में ग्राम पोटाली के अज्ञात ग्रामीण को पुलिस मुखबीर का आरोप में ग्रामीणों का जनआदत लगाकर 02 ग्रामीण को हत्या करने की घटना मे शामिल रहा।*♦️ *ग्राम रेेवालीपारा में 05 ग्रामीणों के साथ मारपीट करने शामिलः- वर्ष 2023 में ग्राम रेवालीपारा के ग्रामीणों का पुलिस मुखबीरी के आरोप में 05 नागरिकों को जनआदलत लगाकर मारपीट करने की घटना में शामिल रहा।*⚫ *(02) प्रदीप उर्फ रव्वा राकेष पिता स्व. पाण्डू निवासी मरकनगुडा थाना पामेड जिला बीजापुर, पीएलजीए बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 02 का सेक्षन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य ईनामी 08 लाख।**नक्सल संगठन में कार्यावधि:-*♦️ *वर्ष 2020 माह अगस्त से 2024 माह फरवरी तक पीएलजीए बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 02 का सेक्षन ‘‘बी’’ का पार्टी सदस्य।*♦️ *अंतिम धारित हथियार- .303 रायफल।* *घटना/ गतिविधि जिसमें शामिल रहा है-*♦️ *वर्ष 2021 में ग्राम जीरागुडेम (टेकलगुड़ा) जिला बीजापुर के जंगल में पुलिस पार्टी को पीछा करन हमला करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2022 में एलमागुण्डा न्यू कैम्प का घेराव कर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा। घटना में 01 नक्सली घायल।*♦️ *वर्ष 2024 माह जनवरी में न्यू कैम्प धरमावरम को चारों ओर से घेरकर हमल करने की घटना में षामिल रहा । घटना में 03 नक्सली मारे गये ।*♦️ *वर्ष 2024 में ग्राम टेकलगुड़ा के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल रहा। मुठभेड़ में 02 नक्सली मारे गये।* ⚫ *(03) कवासी सोना पिता मुडा निवासी सल्लातोंगा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, किस्टाराम एरिया कमेटी एम0आई0 इंचार्ज/एसीएम, ईनामी 05 लाख रूपये ।**नक्सल संगठन में कार्यावधि:-*♦️ *वर्ष 2011 से 2012 तक साकलेर आरपीसी सीएनएम सदस्य, तात्कालिन कमाण्डर- कवासी हिड़मा।*♦️ *वर्ष 2013 से 2014 तक एलमागंुड़ा एलओएस पार्टी सदस्य, धारित शस्त्र- 12 बोर रायफल, तात्कालिन कमाण्डर-मिथलेष उर्फ कुहराम राजू।*♦️ *वर्ष 2015 माह जनवरी से 2016 माह जून तक किस्टाराम एरिया कमेटी पार्टी सदस्य।*♦️ *वर्ष 2016 माह जुलाई से 2018 तक किस्टाराम एरिया कमेटी एम0आई0 पार्टी सदस्य, कमाण्डर-रमेष (सिविल)।*♦️ *वर्ष 2019 से 2020 तक किस्टाराम एरिया कमेटी सप्लाई टीम पार्टी सदस्य, कमाण्डर- सोड़ी सुक्का*♦️ *वर्ष 2021 से 2022 तक पुनः किस्टाराम एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (सिविल में खाली-हाथ रहता था)।*♦️ *वर्ष 2023 में पार्टी सदस्य से एसीएम के पद पर पदोन्नति किया गया।*♦️ *वर्ष 2023 से अब तक किस्टाराम एरिया कमेटी एम.आई. टीम कमाण्डर/एसीएम।*♦️ *अंतिम धारित हथियार- एसएलआर।**घटना/ गतिविधि जिसमें शामिल रहा है:-*♦️ *वर्ष 2013 में थाना किस्टाराम और बोग्गूभट्टी के बीच स्थित गुलाब नाला के पास एम्बुष लगाकर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2015-16 में भेज्जी के ग्राम गच्चनपल्ली के जंगल में पुुलिस गस्त पार्टी पर पीछा करते हुए फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2018 में थाना चिंतागुफा से निकली सुरक्षा गस्त सर्चिंग पर निकली पुलिस बल का पीछा कर ग्राम कसालपाड़ के जंगल में फायरिंग करने की घटना में शामिल था।*♦️ *वर्ष 2023 में नवीन कैम्प धर्मावरम स्थापना के दौरान कैम्प अटैक किया करने की घटना, घटना में 03 नक्सली मारे गये एवं 20 नक्सली घायल हुए।*♦️ *वर्ष 2024 में ग्राम टेकलगुडा नवीन पुलिस कैम्प निर्माण के दौरान सीआरपीएफ जवानों पर हमला करने की घटना में शामिल रहा।* ⚫ *(04) नवीन उर्फ सोड़ी मंगा पिता भीमा निवासी कन्हाईपाड़ थाना गोलापल्ली जिला सुकमा ईनामी सीसीएम उदय का गार्ड कमाण्डर/पीपीसीएम ईनामी 05 लाख।* *नक्सल संगठन में कार्यावधि:-*♦️ *वर्ष 2011 से 2013 तक ग्राम कन्हईपाड़ बाल संघम सदस्य।*♦️ *वर्ष 2014 से 2015 तक प्लाटून नम्बर-30 का दल सदस्य।*♦️ *वर्ष 2016 माह दिसम्बर तक प्लाटून नम्बर-30 का पार्टी सदस्य।*♦️ *वर्ष 2017 माह जवरी से वर्ष 2018 तक प्लाटून नम्बर-30 का डिप्टी कमाण्डर ।*♦️ *वर्ष 2019 से 2020 तक प्लाटून नम्बर-30 का कमाण्डर/पीपीसीएम।*♦️ *वर्ष 2021 में एओबी स्थानांतरण पर ओड़िसा दलम गया लगभग 06 माह तक पीएस दलम कमाण्डर।*♦️ *वर्ष 2021 माह फरवरी से 2024 माह 23 दिसम्बर तक पीएस प्लाटून कमाण्डर उदय दादा का गार्ड कमाण्डर* *अंतिम धारित षस्त्र:- एके-47*♦️ *गतिविधि जिसमें शामिल रहा:-*♦️ *वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत केरलापाल में पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर 01 ग्रामीण की हत्या करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2016 में ग्राम सिरसट्टी में गांव के बीच पुलिस गस्त पार्टी पर गस्त कर वापस लौट रही पुलिस पार्टी को आईईडी प्लांट कर ब्लास्ट करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2018 में ग्राम पोंगाभेज्जी एवं रबड़ीपारा के बीच नाल के पास कुकर आईईडी लगाकर ब्लास्ट करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2018 में ग्राम पुनपल्ली के 01 ग्रामीण को पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर हत्या करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2018 में ग्राम कोयावेकुर में रोड निर्माण कार्य में लगे 03 वाहनों (02 डिप्पर, 01 रोलर) को आगजनी करने की घटना में शामिल रहा।* ♦️ *वर्ष 2018 में ग्राम पदागुड़ेम में रोड निर्माण कार्य में लगे 02 वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2018 माह जून में ग्राम केरलापाल मांझीपारा 01 ग्रामीण कीे पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर हत्या करने की घटना में शामिल।*♦️ *वर्ष 2019 में ग्राम पकनार के साप्ताहिक बाजार में सामान खरीद दारी करने आये सुरक्षकर्मी में हमला करने की घटना में शामिल।* ♦️ *वर्ष 2017 माह अप्रैल में कैम्प बुर्कापाल से रोड निर्माण कार्य में सुरक्षा बलों पर हमला करे की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2019 में जिला दन्तेवाड़ा के तत्कालिन विधायक भीमा मण्डावी के वाहन को आईईडी प्लांट कर विस्फोट करने की घटना में शामिल।*♦️ *वर्ष 2020 में ग्राम मिनपा के जंगल में गस्त, सर्चिंग कर वापस लौट रही पुलिस पार्टी को पीछा कर फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2024 माह जनवरी में न्यू कैम्प धरमावरम को घेराव कर फायरिंग करने की घटना में षामिल रहा।*⚫ *(05) मड़कम जोगा पिता स्व0 देवा निवासी टेटेमड़गू थाना किस्टाराम जिला सुकमा, किस्टाराम एरिया कमाण्डा इनचीफ रक्षा शाखा अध्यक्ष/एसीएम ईनामी 05 लाख रूपये**नक्सल संगठन में कार्यावधि:-*♦️ *वर्ष 2007 से 2009 तक ग्राम टेटेमड़गूू बाल संघम सदस्य।*♦️ *वर्ष 2010 से 2014 तक किस्टाराम एरिया सीएनएम पार्टी सदस्य।*♦️ *वर्ष 2015 से 2019 तक किस्टाराम एरिया सप्लाई टीम सदस्य/संगठन में रहकर ट्रेक्टर के माध्यम से सामान* *पहुंचाने का कार्य स्वयं टेªक्टर चालक था।*♦️ *वर्ष 2020 माह जनवरी से 2020 माह दिसम्बर तक किस्टाराम एरिया मिलिषिया कम्पनी कमाण्डर रक्षा षाखा अध्यक्ष।*♦️ *वर्ष 2021 माह जनवरी से 2024 माह जुलाई तक किस्टराम एरिया कमाण्ड इनचीफ $ रक्षा षाखा अध्यक्ष।*♦️ *वर्ष 2024 माह अगस्त में स्वयं को किडनी की बीमारी से पीड़ित होने के कारण संगठन छोड़कर घर पर निवासरत्*♦️ *अंतिम धारित शस्त्र:- एसएलआर।* *घटना/गतिविधि, जिसमें शामिल रहा है:-*♦️ *वर्ष 2017 में ग्राम कोत्ताचारू के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था।*♦️ *वर्ष 2017 में कैम्प बुर्कापाल स रोड निर्माण कार्य में लगे सुरक्षा बलों पर एम्बुष लगाकर फायंरिग करने की घटना में शामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2020 में ग्राम मिनपा के जंगल में गस्त, सर्चिंग कर वापस लौट रही पुलिस पार्टी को पीछा कर फायरिंग करने की घटना में षामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2020 में ग्राम बड़े केड़वाल में पूर्व किस्टाराम एरिया डीव्हीसीएम कलमू प्रकाष (वर्तमान आत्म समर्पित नक्सली) के द्वारा मीटिंग कर ग्रामीण को मुखबिरी के आरोप में हत्या करने की घटना में शामिल।* ♦️ *वर्ष 2021 में ग्राम टेकलगुड़ा के जंगल में गस्त, सर्चिंग कर वापस लौट रही पुलिस पार्टी को पीछा कर फायरिंग करने की घटना में षामिल था।*♦️ *वर्ष 2024 माह जनवरी में न्यू कैम्प धरमावरम को घेराव कर फायरिंग करने की घटना में षामिल था।* ⚫ *(06) मुचाकी देवा पिता स्व. गुड्डी निवासी कोत्ताचेरू थाना भेजी जिला सुकमा, दक्षिण सब जोनल ब्यरो टी.डी. टीम/एसीएम ईनामी 05 लाख।*♦️ *वर्ष 2007 वर्ष 2014 – 2015 तक प्लाटून नंबर 26 का पार्टी सदस्य।*♦️ *वर्ष 2016 से 2019 तक दरभा डिवीजन टी0डी0 टीम पार्टी सदस्य, इस दौरान पार्टी सदस्य से एसीएम पर पदोन्नति।*♦️ *वर्ष 2020 से 2023 तक दक्षिण जोनल ब्युरो टी.डी. टीम सदस्य/एसीएम।**धारित हथियार- 12 बोर।*⚫ *(07) महिला माड़वी सुक्की पिता स्व0 गुज्जा पति मड़कम जोगा निवासी कोरेवाया थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमांडर एवं मेडिकल टीम कमांडर ईनामी 03 लाख।**नक्सल संगठन में कार्यावधि:-*♦️ *वर्ष 2014 से अब तक गोलापल्ली एलओएस पार्टी सदस्या।**(धारित षस्त्र – .303 रायफल)।* ⚫*(08) महिला करतम वेल्ली पिता स्व. देवा पति मुचाकी देवा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी हन्ड्री थाना गंगालूर जिला बीजापुर, हाल मरकनगुड़ा।**नक्सल संगठन में कार्यावधि:-*♦️ *वर्ष 2016 से 2024 तक पष्चिम बस्तर डिवीजन अन्तर्गत सक्रिय गंगालूर एरिया कमेटी में प्लाटून नंबर 12 की पार्टी सदस्या।**धारित हथियार- सिंगल शॉट।* ⚫ *(09) माड़वी राकेष पिता भीम निवासी करकनगुड़ा सरपंचपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, पेद्दाबोड़केल एलओएस पार्टी सदस्य ईनामी 02 लाख*♦️ *वर्ष 2016 से 2017 तक ग्राम करकनगुड़ा बाल संघम सदस्य।*♦️ *वर्ष 2018 माह जनवरी से माह दिसम्बर तक पेद्दाबोड़केल एलओएस सदस्य।*♦️ *वर्ष 2019 से 2020 माह नवम्बर तक पेद्दाबोड़केल एलओएस पार्टी सदस्य*♦️ *वर्ष 2020 माह दिसम्बर से संगठन छोड़कर घर पर निवासरत।* *धारित हथियार-सिंगल शॉट।**घटना/गतिविधि, जिसमें शामिल रहा है:-*♦️ *वर्ष 2019 में ग्राम बुर्कापाल एवं मिनपा के बीच स्थित काड़ागण्ड पहाड़ी किनारे पुलिस गस्त पार्टी को नुकसान पहुंचाने के नीतय से अलग-अलग स्थानों पर लगभग 50-60 गड्डे खोदकर स्पाईक लगाने की घटना में षामिल रहा।*♦️ *वर्ष 2020 में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत बुर्कापाल-मिनपा के मध्य पुलिस पार्टी को घात लगाकर हमला करने की घटना में शामिल रहा।*
रिपोर्ट : योगेन्द्र सिंह भदौरिया