जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार व प्रदूषण बोर्ड की जेई संध्या शर्मा ने की 10 कोल्हूओं की जांच, तीन पर जलते मिले प्लास्टिक, रबड व अन्य प्रतिबंधित सामान…

मुजफ्फरनगर के देहात क्षेत्रों में संचालित कोल्हू संचालक द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर सोमवार को छोपेमारी हुई! एसडीएम सुबोध कुमार के साथ प्रदूषण विभाग की टीम ने तीन कोल्हू पर प्लास्टिक, रबड़ आदि प्रतिबंधित सामग्री जलती हुई पकड़ी। तीनों कोल्हूओं को सील किया गया…

जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार ने सोमवार को बढ़ते प्रदूषण के दृष्टिगत अभियान चलाया। इसमें ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेडा में चल रहे कोल्हू में प्रतिबंधित ईंधन जलाने की शिकायत पर जांच की। इसके अलावा एसडीएम सुबोध कुमार ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जेई संध्या शर्मा अन्य 10 कोल्हुओं का भी औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान तीन कोल्हुओं में प्रतिबंधित ईंधन जलता मिला…

कम्हेड़ा में कोल्हू पर टीम को प्लास्टिक, रबर, पालीथीन आदि का प्रयोग मिला, इसके चलते प्रदूषण विभाग की टीम के साथ मौके पर तीनों पर सील कर दिया…

रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
लोकाशन.. मुजफ्फरनगर जानसठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *