जनपद मुजफ्फरनगर में प्रज्ञा सिंह ईओ नगरपालिका
द्वारा गोल मार्केट में सफाई अभियान व अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया था जिसका विरोध गोल मार्केट के व्यापारियों द्वारा जमकर किया गया था, वही इसी क्रम में ईओ प्रज्ञा सिंह द्वारा व्यापारी नेताओं को नगरपालिका कार्यालय पर चाय पर चर्चा करने के लिए व सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें व्यापारी नेता ईओ सेकमिलन पहुंचे और सार्थक संवाद किया
सभी व्यापारी ईओ प्रज्ञा सिंह की सफाई अभियान कोबलेकर चर्चा में सहमत नजर आए और अतिक्रमण हटाने के लिए एवं मार्केट वॉर प्रत्येक दुकान को डोर to डोर कलेक्शन कूड़ा गाड़ी से जुड़ने के लिए तैयार हुए
बल्कि व्यापार मंडल के प्रतिनिधि नगरपालिका द्वारा चलाये जा रहे नाईट स्वीपिंग में ख़ुद से जुड़ने के लिए आगे आये और पालिका के सहयोग में आज रात्रि के कार्यक्रम में ख़ुद व्यापारियों ने ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ उपस्थित रहने की इच्छा व्यक्त की,व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने मार्केट एरिया में चलाये जा रहे सफ़ाई अतिक्रमण अभियान के लिए ईओ प्रज्ञा सिंह का धन्यवाद भी प्रकट किया
रिपोर्ट.. पंडित जुगनू शर्मा
मुजफ्फरनगर