
जयपुर से एक बड़ी खबर आई है. यहां एक CNG टैंकर में धमाका हो गया. जब टैंकर ट्रक से टकराया तो उसमें आग लग गई. इस हादसे में 40 गाड़ियां चपेट में आ गईं. जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में एक पेट्रोल पंप भी आया. बताया जा रहा है कि इस आग में 20 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं.हादसा डी क्लॉथोंन के पास शुक्रवार सुबह करीब 5.00 बजे हुआ. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, गाड़ियों में फंसे लोगों को दमकल की मदद से बाहर निकाला जा रहा है. सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ये खबर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.सीएम भजनलाल पहुंचे अस्पतालजयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद पूरे एरिया में आग की लपटें दिखाई दीं। सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। सीएम ने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है।पेट्रोल पंप भी आया चपेट में, आग ने बढ़ाई मुश्किलेंटैंकर ब्लास्ट से पास स्थित पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी चपेट में आ गया। ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैलने लगी। हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों और पाइप फैक्ट्री भी आगे की चपेट में आ गई। आग की वजह से इलाके में भारी धुआं फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निमशम दस्ते की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई।
रिपोर्ट : राम नरेश सिंह
