आज खतौली को जिलाधिकारी महोदय उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार तहसील खतौली क्षेत्र अंतर्गत तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता द्वारा नगर पालिका परिषद खतौली में स्थापित किए गए रेन बसेरों एवं जलाएं जा रहे अलाव का निरीक्षण किया गया तथा खतौली कस्बा वासियों से आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता द्वारा शीत लहरी से बचाव हेतु मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा स्पष्ट रूप से कहा गया कि रेन बसेरों के संबंध में व्यापक प्रचार प्रचार कराया जाए तथा शीत लहरी से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रखी जाए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त अलाव भी जलवाए जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की तहसील प्रशासन नियमित रूप से रैन बसेरो व अलाव का निरीक्षण करें एवं जो भी व्यक्ति खुले में सोता पाया जाए उसको तत्काल रैन बसेरो में भिजवाने का कार्य किया जाए। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए तथा प्रशासन प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसका एहसास भी आमजन को हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।


खतौली
