सरोवर नगरी व उसके आसपास समेत पूरे जनपद नैनीताल में पुलिस ने नशे के तस्करों को जड़ से उखाड़ने की मुहिम छेड़ते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के संकल्प को पूरा करने के लिए एसएसपी डॉ० मंजूनाथ टी०सी०, व उनकी टीम ने जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, सीओ हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष मुखानी सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो स्मैक तस्करों को 207 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपए के आसपास होगी।

अवैध गतिविधियों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मुखानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्तगणों1. धनपाल पुत्र रामसहाय निवासी जवाहर ज्योती दमुवाढुगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल के कब्जे से 125 ग्राम स्मैक

तथा रामचन्द्र s/oलीलाधर R/O भेटाखास थाना कटरा तहसील तिलहर शाहजहांपुर उ0प्र0 से 82 ग्राम स्मैक कुल 207 ग्राम स्मैक बरामद की गई।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक की लत के आदि है और अपनी जरूरत पूरा करने के लिए स्मैक लाते हैं और बेचते हैं।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है।

बरामदगी
207 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 62 लाख)

पुलिस टीम।
उ0नि0 वीरेंद्र चंद (प्रभारी चौकी RTO)
का0 धीरज सुगड़ा(थाना मुखानी)
का० बंशीधर जोशी(थाना मुखानी)
का० भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)
का० संतोष बिष्ट(SOG)
का0 अरुण राठौर(SOG
इस दौरान एसएसपी डॉ0 मंजू नाथ टीसी ने पुलिस टीम की हौसलाअफजाई करते हुए 2,000 रु के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *