राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं जिला कलेक्टर उदयपुर के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों/ परिवादों/आमजन की समस्याओं/ परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु शुक्रवार को लदानी ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित की गई।
ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
मावली तहशील के लदानी ग्राम पंचायत क्षेत्र के सभी विभागों के कर्मचारी/ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बिजली, पानी व रास्ते की मुख्य समस्या रही।
लदानी स्कूल में बिजली के वॉल्टेज / पॉवर कम आने, पानी की सप्लाई समय से करने, कॉलोनी के रास्ते को सही कराने की समस्याओं पर रात्रि चौपाल में संबंधित विभाग के अधिकारीयों को समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया।
उपखण्ड अधिकारी , तहसीलदार, विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुख लाल गुर्जर, शंकर लाल जाट,सविता विश्नोई, कल्पना जोशी, मिनाक्षी मीणा, फतह सिंह डूलावत, माधव लाल गाडरी उपस्थित रहे।
पंचायत सचिव रेखा विजयवर्गीय, पटवारी प्रियंका यादव, कृषि पर्यवेक्षक जावेद, ए एन एम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों सहित उपस्थिति रही।
समाज सेवी डूंगर सिंह डूलावत, मुकेश पुरी गोस्वामी ने सभी उपस्थित संभागियों का आभार व्यक्त किया।







रिपोर्ट केलास तेली भींडर उदयपुर राजस्थान
