अब सड़क पर उतर आया है कांग्रेस ने इसे सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं बल्कि ग्रामीण रोजगार की पहचान से छेड़छाड़ करार देते हुए प्रदेश भर में मनरेगा बचाव संग्राम की शुरुआत कर दी है ।इसी क्रम में चरणबद्ध आंदोलन के तहत रविवार को कांग्रेस नेताओं ने एक दिवसीय उपवास रखकर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया ,इस विरोध की कमान सरगुजा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जारिता लैतफलांग ने संभाली। अंबिकापुर मुख्यालय में जारिता लैतफ़लांग जिला कांग्रेस पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं के साथ गांधी चौक के सामने उपवास पर बैठे और केंद्र की मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ सांकेतिक विरोध किया।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की आजीविका से जुड़ी पहचान है जिसे बदलने जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है, जारिता लैतफलांग ने उपवास के दौरान केंद्र सरकार से मांग की की vBजी राम जी योजना के नाम को बदलकर वापस मनरेगा किया जाए उन्होंने कहा अगर मांगों को नजर अंदाज किया गया तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी। इस दौरान वहां सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ,पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ,पूर्व जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,अमित सिंह देव, इस्लाम खान, इंद्रजीत सिंह धंजल,अशफाक अली,सतेंद्र रॉय,अशफाक खान,जगरोपन यादव,विनोद सिंह, गंगा प्रसाद, विकल झा,सतीश बारी,हिमांशू जयसवाल,मकसूद हुसैन, शुभम जायसवाल अजर राम चौधरी, उत्तमराजवाड़े,सूरज सिंह,सहित हजारो की संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अशफाक खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *