

पाटेकोहरा। 11 जनवरी 2026-सरस्वती शिशु मंदिर पाटेकोहरा में सप्तशक्ति संगम का भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा तिवारी, परि.उप.निरीक्षक (चेक पोस्ट) पाटेकोहरा, कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती बुंदा वर्मा (अध्यक्ष, जिला ग्राम भारती राजनांदगांव) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वाती गुप्ता (प्र.आ., परि. चेक पोस्ट पाटेकोहरा) के करकमलों से मां सरस्वती एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती गिरजा बाई, ओमबाई, सुशीला, ज्योत्सना कौर, भानी बाई, बिसाहिन बाई सिन्हा सहित अनेक समाजसेवी मातृ शक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों का परिचय देते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की दीदियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत एवं प्रभावशाली प्रस्तावना ने वातावरण को भावविभोर कर दिया।
विशेष आकर्षण रहा भारत की साहसी और पराक्रमी महिलाओं पर आधारित जीवंत मंचन, जिसमें दीदियों एवं बालिकाओं ने भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, किरण बेदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की वेशभूषा धारण कर अलौकिक अभिनय प्रस्तुत किया।
इस प्रस्तुति के माध्यम से यह सशक्त संदेश दिया गया कि नारी केवल बेटी, बहन और मां ही नहीं, बल्कि स्वयं में एक संपूर्ण संसार है।

मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा तिवारी ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर भारतीय दृष्टिकोण से अपने विचार साझा करते हुए नारी शक्ति की भूमिका को रेखांकित किया।
वहीं विशिष्ट अतिथि श्रीमती स्वाती गुप्ता ने भारत के विकास में महिलाओं के अमूल्य योगदान पर प्रेरक संबोधन दिया।
कार्यक्रम के दौरान मातृ शक्तियों के लिए प्रश्नोत्तरी एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं तथा विशिष्ट माताओं को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।
सप्तशक्ति संगम में पाटेकोहरा, रामपुर, बापूटोला, रानीतालाब एवं आवराटोला ग्रामों से कुल लगभग 120 माताओं की सहभागिता रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर पाटेकोहरा की दीदियों का विशेष योगदान रहा, साथ ही विद्यालय के सभी आचार्य एवं पदाधिकारियों का अप्रत्यक्ष सहयोग भी सराहनीय रहा।कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिश पटेल द्वारा दी गई।
रिपोर्ट – एन के सिन्हा
