

थाना डोंगरगांव दिनांक – 08.01.2026 ✳️ 02 प्रकरणो में कुल 104 पौवा (लगभग दो पेटी) अवैध शराब 18.720 बल्क लीटर, कुल जुमला किमती 8,320/- रूपये की अवैध देशी शराब जप्त किया गया।✳️ दो अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।✳️ गिरफ्तार आरोपी का नाम (1) नुतन कुमार सिन्हा पिता स्व0 चैत राम सिन्हा उम्र 26 साल, साकिन ग्राम साल्हे, थाना डोगरगांव, जिला राजनांदगांव (छ0ग0) (2)राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू उर्फ धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी पिता मंगलगिरी गोस्वामी, उम्र 34 साल, साकिन वार्ड नं0 18 ग्राम राजाखुज्जी, थाना डोगरगांव, जिला राजनांदगांवविवरण – अवैध शराब बिक्री पर सख्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा, के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/परिवाहन पर कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगांव क्षेत्र में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम मे दिनांक 07.01.26 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम राजाखुज्जी मे अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर एक आरोपी को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 69 पाव देशी मदिरा 12.420 बल्क लीटर किमती 5,520/- रूपये जप्त की गई। आरोपी का नाम पूछने पर स्वयं का नाम राजीव गिरी गोस्वामी उर्फ राजू उर्फ धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी पिता मंगलगिरी गोस्वामी, उम्र 34 साल, साकिन वार्ड नं0 18 ग्राम राजाखुज्जी, बताया बरामद मदिरा को मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत जप्त किया गया। आरोपी लंबे समय से क्षेत्र मे अवैध शराब का कोचिया काम कर रहा था जिससे क्षेत्रवासी एवं महिलाऐ बहुत परेशान थी इस कार्यवाही से खुश होकर महिलाओं ने थाना डोंगरगांव का धन्यवाद किया है। इसीक्रम में मुखबिर से अन्य सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम साल्हे मार्ग मे अवैध रूप से देशी मदिरा रखकर बिक्री हेतु रखा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर एक आरोपी को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 35 पाव देशी मदिरा 06.300 बल्क लीटर किमती 2800/- रूपये जप्त की गई। आरोपी का नाम पूछने पर स्वयं का नाम नुतन कुमार सिन्हा पिता स्व0 चैत राम सिन्हा उम्र 26 साल साकिन ग्राम साल्हे, बताया, बरामद मदिरा को मौके पर पंचनामा तैयार कर विधिवत जप्त किया गया। ज्ञात हो की पिछले पखवाडे में थाना डोंगरगांव द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही कर लगभग साढे़ पांच पेटी अवैध शराब व दुपहिया वाहन स्कुटी जुपिटर कुल जुमला किमती 71,300/- रूपये एवं 48.600 बल्क लीटर अवैध देशी शराब जप्त किया गया था। थाना डोंगरगांव द्वारा ये कार्यवाही लगातार जारी रखेगी। इस कार्यवाही में निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, थाना प्रभारी डोंगरगांव, प्रधान आरक्षक 856 बृजमोहन यादव, संदीप देशमुख, आरक्षक, जीतेश साहू, हेमंत सुर्यवंशी, दीपक जाटवर की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
:-𝗥𝗮𝗷𝗲𝘀𝗵 𝗦𝗼𝗻𝗶
