टीपी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार एक बड़ा हादसा हुआ है। वेदव्यास पुरी चौकी के पास एक मिट्टी से लोड केंटर का टायर फट गया, जिससे वह बिजली के पोल में घुस गया। बिजली के तार टूट गए, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तार जोड़कर लाइट सुचारू की। केंटर मालिक और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच समझौता हो गया है।
एन एच 58 स्थित वेदव्यास पुरी चौकी के समीप बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। केंटर चालक सलीम देहरादून से कैंटर में मिट्टी लोड कर नोएडा की तरफ जा रहा था। पुलिस ने बताया कि जैसे ही वह वेदव्यास पुरी चौकी के समीप पहुंचा तो आगे चल रही बस ने एक बाइक चालक को बचाने के लिए केंटर को ओवरटेक किया। केंटर और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा जिससे उसका टायर फट गया। टायर फटने के कारण कैंटर रोड किनारे लगे बिजली के पोल से टकराया। इस दौरान बिजली के तार टूटे और पोल व कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। वेदव्यास पुरी में कई घंटे तक बिजली बाधित रही। वेदव्यास पुरी चौक इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचा बिजली विभाग और केंटर मलिक के बीच आपसी समझौता हो गया। जिसके बाद बिजली विभाग ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली सुचारू की। जिसमें केंटर मालिक नुकसान की भरपाई करने को राजी हुए हैं।



मेरठ
देवेंद्र राना
