गुरुग्राम में आयोजित प्री-बजट सेशन में IMT इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान प्रमोद राणा द्वारा उद्योग एवं वर्करों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखे गए।वर्करों के लिए हाउसिंग सोसायटी की मांग पहले ही रखी गई थी, जिसकी घोषणा आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने की है। इस घोषणा के अनुसार IMT फरीदाबाद में लगभग ढाई एकड़ भूमि पर वर्करों के लिए हाउसिंग सोसायटी विकसित की जाएगी।
इस निर्णय से वर्करों को किफायती आवास उपलब्ध होगा, वे IMT के भीतर ही रह सकेंगे और समय से अपने कार्यस्थल तक पहुँच पाएंगे। इससे औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादकता और सुविधा—दोनों में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर प्रमोद राणा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच और उद्योगों के प्रति विशेष आकर्षण के कारण हरियाणा दिन-दुगनी, रात-चौगुनी तरक्की कर रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाला बजट उद्योगों के हित में होगा। मुख्यमंत्री ने स्वयं उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है कि जब वे सदन में बजट की घोषणा करेंगे, तो उद्योगपतियों की उपस्थिति में ही यह घोषणा की जाएगी।
इस कार्यक्रम में
- एच. एस. सेखो, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट
- डी. पी. यादव, चेयरमैन
- तेज चौधरी, जॉइंट सेक्रेटरी
भी उपस्थित रहे। इन सभी पदाधिकारियों ने भी प्री-बजट सत्र के दौरान अपने मूल्यवान सुझाव सरकार के समक्ष रखे।
IMT इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया है।

फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
