नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को पूर्ण न्याय दिलवाने व इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच उच्चतम न्यायालय कि निगरानी में करवाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में मल्लीताल स्थित पंत पार्क से तल्लीताल गांधी चौक” तक “कैंडल मार्च” निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कांग्रेसी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अंकिता हम शर्मिंदा है तेरे खातिर जिंदा है, वह वीआईपी कौन है मुख्यमंत्री मौन है तमाम नारेबाजी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस भी मुस्तेद दिखाई दी।
इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि अगर सरकार की नीयत साफ है तो हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच करानी चाहिए। ये भी कहा कि आज इस मामले में सभी प्रदेशवासी एकजुट हैं और भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, विधायक सुमित हृदेश, पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत और संजीव आर्या, चैयरमैन सरस्वती खेतवाल, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, नगराध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, राजेन्द्र खनवाल , दीपक कुमार भोलू, सचिन नेगी,

संजय आर्या, देवेंद्र चुनौतियां, सतीश नैनवाल, मयंक भट्ट, हरीश पनेरू, जया कर्नाटक, राधा आर्या, खष्टी बिष्ट, केदार पलड़िया, कमलेश तिवारी, प्रदीप सिंह नेगी, सुमित कुमार, रुचिर साह, शिवम बजाज, अंकित साह, धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, सपना बिष्ट आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *