मोहल्ला पंतनगर के 20 वर्षीय लव कुश की बाइक को धौरा टांडा रोड स्थान नारा फरीद पुर पुर पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह मौके पर ही मौत हो गई ।
शुक्रवार को मृतक के बड़े भाई की बारात बरेली गई थी | शनिवार सुबह बरात लौटने के कुछ ही समय बाद लव कुश दहेज में मिली मोटरसाइकिल से घूमने निकाला था| तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही लवकुश सड़क पर गिर पड़ा और उसका सर ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से तुरंत दम तोड़ दिया | हादसे की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजेश भैसला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया मृतक के पिता कृष्ण पाल की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है शुक्रवार तक परिवार में शहनाई और खुशियों की गूंज थी वहीं शनिवार शाम मातम छा गया घर के आंगन में जहां मेहंदी और संगीत की तैयारी थी अब ठीक है अब ठीक है और रोने की आवाज़ें गूंज रही है थाना अध्यक्ष राजेश भैसला ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फराह ट्रक चालक की तलाश जारही है

पिंकेश शर्मा की रिपोर्ट बरेली
