फरीदाबाद के भाकरी गांव में स्थित संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम में 25 दिसंबर को बापू जी के साधकों द्वारा तुलसी पूजन दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। परम पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू जी की प्रेरणा से यह दिवस हर वर्ष 25 दिसंबर को पूरे देश एवं विदेशों में धूमधाम से मनाया जाता है।
तुलसी पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हर वर्ष 25 दिसंबर से लगभग 10 से 15 दिन पूर्व विभिन्न स्कूलों में की जाती है। इस दौरान बापू जी के शिष्य एवं साधक स्कूलों में जाकर बच्चों को तुलसी पूजन की विधि बताते हैं तथा तुलसी के धार्मिक, औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व की जानकारी देते हैं।
इसी क्रम में फरीदाबाद आश्रम में भी तुलसी पूजन का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से ही साधकों का आश्रम में आगमन शुरू हो गया। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। सबसे पहले गुरु वंदना, उसके पश्चात श्री आशारामायण का पाठ किया गया। इसके बाद भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं बड़ों ने मिलकर सामूहिक रूप से तुलसी पूजन किया। अंत में सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर श्री मुकुल भाई जी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने बताया कि वे इस वर्ष अब तक करीब 130 स्कूलों में तुलसी पूजन कार्यक्रम संपन्न करा चुके हैं। इनके अतिरिक्त आश्रम के काका श्री प्रभु दयाल खट्टर जी, साधक श्री जगदेव राणाजी, श्री हनीश आहूजा जी, श्री हरिशंकर भुट्टो खान जी, श्री राकेश सचदेवा जी, महिला मंडल अध्यक्ष सुमन बहन जी, मंजू बहन जी सहित अनेक साधक एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।
बताया गया कि बापू जी के साधकों द्वारा विभिन्न स्कूलों में चलाया जा रहा यह तुलसी पूजन अभियान 1 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य बच्चों में संस्कार, भारतीय संस्कृति एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।







फरीदाबाद, हरियाणा।
मोहित सक्सेना।
