नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में 2018 के बाद इस वर्ष विंटर कार्निवाल आयोजित किया जा रहा है। जो कि 25 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें अपनी आवाज का जादू बिखरने के लिये कई गायक कलाकार मंच में अपनी प्रस्तुति देंगे। जहां तराई क्षेत्र में भयंकर कोहरा छाया हुआ है व ठंड का प्रकोप जारी है । वही सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास चटकीली धूप छायी हुई है। पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। कोई रमणीक स्थलों का दर्शन कर रहे तो कोई नोकाविहर का आनंद ले रहे हैं। वही टैक्सी चालक, घोड़ा चालक भी रोजगार मिलने से खुश नजर आ रहे हैं। यहाँ अभी दूर दूर तक कहि भी बर्फबारी पड़ने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सुबह शाम जमकर ठंड सता रही है। देर रात पाला पड़ने से ठंड लग रही है।
विंटर कार्निवाल का लुफ्त पर्यटक उठायें या न उठायें स्थानीय लोगों जमकर आनन्द लेंगे और देर रात तक शमा को बांधे रखगे ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
आज तल्लीताल गाँधी मूर्ति के समीप सभी दलों ने अपने अपने करतब दिखाए और झाँकी निकाल कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। इस दौरान जिला , पुलिस प्रशासन मुस्तेद नजर आया।


रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
