



डोंगरगढ़-रामाटोला में स्थित अजीज पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव मनाया गया वार्षिक उत्सव की मुख्य अतिथि अजीज ग्रुप ऑफ स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तनाज अजीज के साथ इंदमारा के प्रधानाचार्य सचिन पाल सिंह ठाकुर , जोनल एडमिनिट्रटीव शिवम यादव, जोनल एकेडमिक कॉर्डिनेटर अश्विनी वर्मा, जोनल एकेडमिक कॉर्डिनेटर हिमांशु तिवारी, उपस्थित थे।कार्यक्रम कला संस्कृति की शुरुआत सर्वधर्म संभाव प्रार्थना से की गई वार्षिक उत्सव की विशेष प्रस्तुति में छावा,महाकाली, शैतान , प्रनववालीय, नारी शक्ति जैसे डांस ने तो सबको आकर्षित किया और भारत के अलग-अलग राज्यों के नृत्य के द्वारा छात्रों ने सभी राज्यों की झांकी प्रस्तुत की वहीं छोटे बच्चो द्वारा प्रस्तुत जोकर , हेरा फेरी जैसे डांस में दर्शकों को खूब हंसाया । नर्सरी, केजी 1, केजी 2 के नन्हे कलाकारो ने अपने नटखट अंदाज से मोबाइल के लाभ और हानि के साथ इंडिया वूमेन क्रिकेट टिम को अपना डांस समर्पित किया और पुराने गानों पर अपने नए अंदाज में अनेक नृत्य प्रस्तुत किए।कोरियोग्राफर डांस शिक्षिका वर्षा नायडू ,कला शिक्षक वेदराम ढीमर इनका योगदान भी सराहनीय रहा इस अवसर पर स्कूल के उप प्राचार्य तनमय शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों ,पालक गण का आभार प्रकट किया। साथ ही शिक्षको एवम् छात्रों के कार्यो की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट : गोवर्धन सिन्हा
