जांजगीर-चांपा:- जिले के पोस्ट ऑफिस चांपा में मासिक किस्त जमा कराने के नाम पर एजेंट ने एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर दी। आरोपी दीपक देवांगन ने पिछले 5 साल में करीब 200 खाताधारकों को फर्जी एंट्री, हस्ताक्षर और पोस्ट ऑफिस का फर्जी सील लगाकर चपत लगाई। एक पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। चांपा निवासी राजकुमार देवांगन ने 16 दिसंबर को चांपा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि साल 2018 से उसके पोस्ट ऑफिस चांपा में दो खाते थे।जिनमें वह एजेंट दीपक कुमार देवांगन के माध्यम से हर महीने 1500 रुपए की किस्त जमा करता था। उसने कुल 66,000 जमा करने दिए, लेकिन एजेंट ने केवल 6,900 रुपए ही खाते में जमा किए और बाकी 59,100 की राशि उसके खातों में फर्जी एंट्री, हस्ताक्षर और पोस्ट ऑफिस का फर्जी सील लगाकर गबन कर ली गई। इसी तरह आरोपी एजेंट दीपक देवांगन ने करीब 200 खाता धारकों के साथ उनकी मासिक किस्त लेकर पिछले पांच वर्षों से लगभग 1 करोड़ से अधिक राशि की धोखाधड़ी की।आरोपी ने जुर्म कबूला, बोला ऑनलाइन बेटिंग एप में हाराशिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की और आरोपी दीपक देवांगन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि ठगी से हासिल रकम को वह ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए हार चुका है।

रिपोर्ट – एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *