जिला अध्यक्ष संजय चौहान कांग्रेस कमेटी पंचकूला द्वारा आज बरवाला ब्लॉक में बैठक की गई और दिल्ली में होने वाली वोट चोर गादी छोड़ को लेकर आगामी विशाल रैली की तैयारी के सिलसिले को लेकर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से भाग लेने का भरोसा जताया मौके पर सभी साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और रैली की रणनीति पर पर विस्तार से चर्चा की गई चर्चा की गई

द हिंद न्यूज़ 24 (गोस्वामी,)
