


मुंगेली।- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, रायपुर की जिला इकाई मुंगेली के तत्वावधान में संगठन का सातवी स्थापना दिवस समारोह गरिमामय और वरिष्टों के मनाया गया। यह आयोजन दिनांक 9 दिसंबर 2025, मंगलवार को मुंगेली स्थित कस्तूरी होटल (कलेक्ट्रेट के पास) आयोजित किया गया, जिसमें जिले के कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से हुई। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल सोनी, अध्यक्ष प्रेस क्लब मुंगेली उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के प्रभाकर पाण्डे, अपर जनसंपर्क अधिकारी सुजीत सिंह, तथा छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के महासचिव कन्हैया गोयल की विशिष्ट उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित गौतम (प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन, रायपुर) ने की। संघ की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं पत्रकार हित के संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला मुख्य अतिथि अनिल सोनी ने अपने उद्बोधन में कहां की हम सब पत्रकारों को हमारे पत्रकार अच्छी गरिमा हमेशा बचाए रखना है इस विषय पर सभी संगठन के पत्रकार आज एकत्रित हुए हैं वह खूबी मैं कहना चाहूंगा की हम सब एक हैं चेक को भी संगठन से रहे या कोई भी टीम से रहे हमारे मुंगेली जिले के पत्रकार एक दूसरे के लिए हमेशा एक्टिव रहते हैंप्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि प्रशासनिक अधिकार पत्रकारों को दिलाना हम सभी का संकल्प रहेगा प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया मार्गदर्शन नवनीत पाटिल एसडीओपी ने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं। पत्रकारों की सुरक्षा एवं सहयोग का आश्वासन देते हुए पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला।बड़ी संख्या में मौजूद रहे पत्रकारविशिष्ट अतिथियों में रोहित शुक्ला (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मुंगेली), जय प्रकाश मिश्रा (उपाध्यक्ष), योगेश शर्मा (सचिव, प्रेस क्लब मुंगेली), वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पाठक, जय ताम्रकार, सुशील शुक्ला, प्रीतम दिवाकर सुनील नार्गव उमेश दिवाकर बबलू बंजारे राकेश भास्कर गौरव तिवारी सहित जिले के अनेक पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सम्मान से अभिभूत बोले
रिपोर्ट : उमेश दिवाकर
