नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल सीओ रविकांत सेमवाल ने क्रिसमस तथा 31st जो जो नजदीक आ रहा है। उसकी व्यापक तैयारी शुरू करने के साथ साथ होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आने वाले शैलानियों से अच्छा व्यवहार करने, उचित पार्किंग व्यवस्था करने के
साथ ही होटल में शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों का सेवन प्रतिबंधित करने व अवैध क्रियाक्लाप न करने के निर्देश दिए गए।
गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत सहित होटल रेडिसन,नैनी रिट्रीट, शेरवानी,विक्रम विंटेज, स्विस कॉटेज,ला निवास, सीजन, क्लासिक आदि होटल/ रिसॉर्ट के प्रबंधक मौजूद रहे।

रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल।
