*दिनांक 05/12/2025*

गिरफ्तार आरोपियों से लूटे हुए लगभग 12.08 लाख कीमती शत प्रतिशत आभूषण बरामद।घटना में प्रयुक्त पिस्टल चाकू हथियार मोटरसाइकिल मोबाइल फोन किया गया जब्त ।

गिरफ्तार 02 आरोपीगण जिला भिंड (मध्यप्रदेश) के है निवासी ।घटना का मास्टरमाइंड गांजा तस्करी में संलिप्त अपराधिक प्रवृति के जिला सुकमा निवासी अंकित सरकार है जिसने लुट के मंशा से अपने दोस्त आरोपियों को भिंड से बुलाकर घटना का साजिश कर अंजाम दिया गया।आरोपियों द्वारा विगत 03 दिनों से लगातार ज़ेवलर्स शॉप का रेकी कर लूट की योजना बनाई।

घटना के बाद सभी आरोपी मध्यप्रदेश भागने के प्लानिंग में थे पुलिस की तत्परता से पकड़े गए।पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि दिनांक 04/12/2025 को रात्रि लगभग 08:30 बजे जिला सुकमा के थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सुकमा मेन रोड स्थित दुर्गा ज्वेलर्स दुकान में 02 नकाबपोश आरोपियों द्वारा लूट की नीयत से दूकान अंदर घुसकर ज्वेलर्स शॉप संचालक को पिस्टल का भय दिखाकर आभूषण लूट कर भागने लगे इस दौरान 01 आरोपी को लूटे हुए आभूषण सहित पकड़ा गया था एवं 01 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुकमा तत्काल घटना स्थल पहुंचे और पूरी घटना का निरीक्षण करते हुए फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस दल गठित करें त्वरित व सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी बाहरी प्रवेश मार्गों पर नाकेबंदी की गई एवं कंट्रोल रूम से सतत् मॉनिटरिंग की जाती रही।सुकमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई एवं सघन पातासाजी दौरान घटना के 03 घंटे के भीतर घटना में शामिल सभी आरोपीयों को लूटे हुए आभूषण एवं हथियार सहित पकड़ा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों से बारीकी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि घटना का मास्टरमाइंड अंकित सरकार है जो कि मादक पदार्थ गांजा के तस्करी के मामले में संलिप्त एवं अपराधिक प्रवृति का है जिसने लुट की मंशा से अपने दोस्तों कोमल सिंह एवं आर्यन को सुकमा बुलाया दोनों 01 दिसंबर को सुकमा पहुंचे जिन्हे अंकित अपने किराया के रूम में ठहराया और तीनों लगातार दुर्गा ज्वेलर्स शॉप का रेकी कर घटना कारित करने आवश्यक जानकारी जुटाकर अंकित के रूम में लूट की पूरी प्लानिंग किए एवं योजना अनुसार दिनांक 04/12/2025 को रात्रि 08:30 बजे अंकित सरकार मोटरसाइकिल से दुर्गा ज्वेलर्स के आसपास पुलिस के मूवमेंट को निगरानी करने लगा घटना के बाद आरोपियों को भगाने के लिए मौके से थोड़ी दूर इंतजार करता रहा, इधर उसके दोनों साथी आर्यन और कोमल सिंह दोनों नक़ाबबंद होकर पिस्टल चाकू लेकर ज्वेलर्स शॉप में घुसकर शॉप संचालक को पिस्टल चाकू का भय दिखाकर आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

जो सभी पुलिस की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई में पकड़े गए।घटना के संबंध में थाना सुकामा में अपराध क्रम 95/2025 धारा-309(6), 311, 332 (बी), 3(5) बी शोआव 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर समस्त वैधानिक अभिरक्षा न्यायालय में पेश किया गया।| गिरफ्तार बंधक का नाम पता:-

01. कोमल सिंह वर्ष पिता ब्रम्हा सिंह जाति कोला उम्र 22 साकिन ग्राम रतियापुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड, मध्य प्रदेश,

02. आर्यन वर्षपुरिया पिता चंदन सिंह उम्र 24 साकिन ग्राम रतियापुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड, मध्य प्रदेश,

03. अंकित राय पिता गोपाल चंद राय उम्र 18 वर्ष साकिन ग्राम कुम्हारारस वार्ड क्रं. 15 सुकमा थाना सुकमा जिला

रिपोर्ट : योगेंद्र सिंह भदौरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *