जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के ग्राम नित्यनन्दपुर की एक महिला ने ग्राम प्रधान पति नौशाद पुत्र जमशेद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि नौशाद ने पहले उससे 50 हजार रुपये उधार लिए थे और जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसे धमकियां देने के साथ-साथ शारीरिक शोषण का प्रयास भी किया।
पीड़िता श्रीमती रूक्सार पत्नी सलीम पुत्री गफ्फार का कहना है कि नौशाद ने अप्रैल 2023 में उससे 20 हजार रुपये फोन पे और 30 हजार रुपये नकद लिए थे। जब उसने बार-बार पैसे मांगे तो नौशाद टालता रहा। इसी दौरान एक बार वह उसे घर बुलाकर कथित रूप से गलत काम करने की कोशिश करने लगा और विरोध करने पर उसे बच्चों को मारने की धमकी दी।
महिला ने आगे आरोप लगाया कि 16 सितंबर 2025 को जब वह रुपये लेने नौशाद के घर गई तो नौशाद ने उसके साथ किचन में बलात्कार का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए। महिला का कहना है कि घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने थाना किठौर में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई न होने पर अब उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ से न्याय की गुहार लगाई है।


शाहिद खान
मेरठ
