Pakistan Attack Khyber Pakhtunkhwa: रात के 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने तिराह घाटी स्थित गांव पर कम से कम 8 एलएस-6 बम गिराने के लिए जेएफ-17 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया

क्या आपने किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जो न सिर्फ अपनी ही जमीन पर हवाई हमला करे बल्कि उसमें बड़े पैमाने पर आम नागरिकों को मौत के घाट भी उतार दे? आतंकवाद की फसल बोने और काटने वाले पाकिस्तान ने अब ठीक ऐसा ही किया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मात खाए पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा में नरसंहार किया है. पाकिस्तान की वायुसेना ने खैबर पख्तूनख्वा में हवाई हमला करके 30 नागरिकों को मार दिया है. खैबर पख्तूनख्वा का मत्रे दारा गांव इस हवाई हमले के बाद महिलाओं और बच्चों के शवों से भर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने तिराह घाटी स्थित गांव पर कम से कम 8 एलएस-6 बम गिराने के लिए जेएफ-17 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान वायुसेना ने यहां 5 घरों को निशाना बनाया था. इस हमले में 20 लोग भी घायल हो गए हैं.
