*डोंगरगढ़, 20 सितम्बर 2025*-डोंगरगढ़ पुलिस ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शहर में अवैध गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 0.972 ग्राम गांजा (कीमत ₹9,000/-) बरामद किया है। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचाननाम: फारूख खान उर्फ अज्जूपिता: इसराईल खानउम्र: 44 वर्षनिवासी: खुंटापारा, वार्ड क्रमांक-01, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांवआरोपी पर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी महावीर तालाब हनुमान मंदिर बरझाड़ के पास अवैध रूप से गांजा बेचने के लिए बैठा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गांजा सहित धर दबोचा। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है और इसके विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं –1. अपराध क्रमांक 578/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट2. अपराध क्रमांक 238/2025 धारा 36(सी) आबकारी एक्टआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह, सउनि तुलाराम बांक, आरक्षक वाल्टर, दिपेष मुन्दनकर, अरुण मनहर, योगेश साहू एवं युगेन्द्र देशमुख की अहम भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ने एक बार फिर यह साफ संदेश दिया है –“नशा बेचने वाले, असामाजिक तत्व और अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, डोंगरगढ़ पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकते। कानून तोड़ने वालों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

रिपोर्ट- एन के सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *