
*दिनांक – 20 सितम्बर 2025 डोंगरगढ़ -* शांति व्यवस्था बिगाड़ने और गाली-गलौज के साथ मारपीट पर उतारू शंकर गोसाई को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मारपीट और लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं – यानी पूरा अपराधिक रिकॉर्डधारी बदमाश! पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सीधे माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।यह कार्रवाई हुई राजनांदगांव के कड़े और सख्त पुलिस कप्तान श्री मोहित गर्ग के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और डोंगरगढ़ एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में।थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह अपनी टीम के साथ लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हर संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक -20 सितम्बर को थाना चौक के सामने शंकर गोसाई ने सुरेन्द्र कुमार को धमकाते हुए कहा –”तुमने मेरे खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है… अब देख मैं क्या करता हूँ!” इसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की कोशिश की। लोगों ने बीच-बचाव किया तो और ज्यादा उग्र होकर खुलेआम मारने-पीटने की धमकी देने लगा। नतीजा – पुलिस ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए आरोपी शंकर गोंसाई (उम्र 20 वर्ष, निवासी कालकापारा डोंगरगढ़) के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 134/2025 दर्ज कर, बीएनएसएस की धारा 170/126, 135(3) के तहत कार्यवाही की और न्यायालय में पेश कर दिया।स्पष्ट संदेश – डोंगरगढ़ पुलिस के निशाने पर अब हर वह गुंडा और बदमाश है जो शहर की शांति बिगाड़ने की कोशिश करेगा। जो करेगा गड़बड़ – वो जाएगा सीधे जेल!
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
