
*डोंगरगढ़, 18 सितम्बर 2025-* थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब और स्कूटी जप्त की है।पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में टीम ने अभियान चलाया। पुलिस टीम ने बधियाटोला ग्राम रांका में रेड कार्रवाई कर आरोपी दीपक सेन पिता हरिराम सेन उम्र 24 वर्ष, निवासी बंगालीपारा वार्ड क्रमांक 21, डोंगरगढ़ को घेराबंदी कर पकड़ा।आरोपी अपने बिना नंबर प्लेट के जुपिटर स्कूटी (सीजी 08 एएल 2306) की डिक्की में शराब भरकर डोंगरगढ़ की ओर ला रहा था। पुलिस ने मौके पर आरोपी से 11 पौवा शोले देशी प्लेन शराब (1.980 बल्क लीटर, कीमत ₹880), 06 पौवा शोले देशी मसाला शराब (1.080 बल्क लीटर, कीमत ₹600) तथा एक जुपिटर स्कूटी (कीमत ₹10,000) कुल ₹14,480 का माल जप्त किया।आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया गया है।थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, शराब तस्करों, सटोरियों, चाकूबाजों व असामाजिक तत्वों पर लगातार कड़ी निगरानी रखते हुए कार्रवाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट : एन के सिन्हा
