12सितम्बर के शाम नहाने गये राजक निवासी धर्मों बैगा के लाश पुराना रोड महामाई के पास लाश मिलने की सूचना पर खुड़िया चौंकी प्रभारी माधव टाडिंया दलबल के हांथ घटना स्थल पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर लाश को लोरमी सिएसी पीएम के लिए रवाना किया गया प्रथम दृष्टया ज्यादा बाड के चपेट में आने से मौत होने की आंशका जताई जा रही है अब सवाल यहां पर यह उठता है यदि बहने से हुई मौत तो बदन के कपड़े आखिर है कहा इस बिन्दु पर भी पुलिस विवेचना करने में जुटी हुई है ये पूरा मामला खुड़िया चौंकी अन्तर्गत वनांचल ग्राम राजक के बताये जा रहे है

वनांचल ग्राम महामाई मुंगेली
संवाददाता उमेश दिवाकर
