सिर्फ पांच माह की प्रैक्टिस में छा गए गुरु गोविंद सिंह स्कूल बलुआणा के हर्ष कौर चहल और अरनव चहल
/संवाददाता / ( दीपू शर्मा ) रोलर्स स्केटिंग चैम्पियनशिप में बल्लुआणा के बहन भाई ने जिला स्तरीय मुकाबले में गोल्ड और सिल्वर पदक जीता है। उक्त दोनों की सलेक्शन अब स्टेट लेवल पर हो गई है। गुरु गोविंद सिंह स्कूल बलुआणा में छठी कक्षा की स्टूडेंट हर्ष कौर चहल ने आज यहां हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया और इसी स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र अरनव चहल ने गत अगस्त में 9 वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर्स स्केटिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था। स्केटिंग गेम की नोडल अफसर हैड मिस्ट्रेस गुरप्रीत कौर ने दोनों बहन भाई को बधाई दी है। हर्ष कौर चहल और अरनव चहल के पिता गुरदीप सिंह दीपा बल्लुआणा में चहल अर्थ फिलिंग कंपनी चलाते हैं। वह एक सोशल वर्कर हैं। हर्ष कौर चहल और अरनव की बड़ी बहन लक्ष्मी भी रोलर्स स्केटिंग करती है। उक्त खिलाड़ियों के कोच हैप्पी कहते हैं कि उनके पास सैंकड़ों बच्चे खेलते – सीखते हैं, लेकिन उक्त दोनों भाई बहन ने पांच माह की प्रेक्टिस में मेडल जीते लिए, यह बड़ी बात है। गुरदीप सिंह दीपा कहते हैं कि वह रोलर्स स्केटिंग के कोच का धन्यवाद करते हैं जो उनके बच्चों को उन्होंने बहुत प्यार से स्केटिंग सिखाया इसी लिए हर्ष और अरनव मेडल जीतने में सफल हुए

बठिंडा
