
6 दिसंबर 2024
देवरी : स्थानीय नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत देवरी शहर अंतर्गत सड़क के दोनों ओर खाली जगह पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और टीन शेड लगाकर व्यवसाय शुरू कर दिया है. संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने के कारण आखिरकार नगर पंचायत प्रशासन बुधवार 04 दिसंबर 2024 से बुलडोजर और जेसीबी की मदद से सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटा रहा है। कई छोटे और बड़े व्यवसायियों ने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया था यहां चिचगढ़ रोड के दोनों ओर खुली जगह पर टीन शेड लगाकर। पांच दिन पहले नगर पंचायत प्रशासन ने इन व्यवसायियों को अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किया था. अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। लेकिन व्यवसायियों ने इस नोटिस पर ध्यान नहीं दिया. बुधवार सुबह से ही चौख पुलिस चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जा रहा है।नगर पंचायत प्रशासन की इस कार्रवाई को देख कुछ व्यवसायियों ने स्वयं पहल करते हुए सड़क से अतिक्रमण हटा लिया. प्रशासनिक पदाधिकारी जागृति रणदिवे ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा और यह अभियान बिना किसी उपद्रव के चलाया जायेगा. नागरिकों को भी राहत मिली है.
रिपोर्ट : जुबैर शेख
