
*डोंगरगढ़ 11 सितम्बर 2025-* थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए आम जनता को चाकू लहराकर डराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना 09 सितंबर 2025 की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि होटल राज इन चौक, डोंगरगढ़ के पास एक युवक धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान बलराम यादव पिता कल्लू राम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक-01, खुंटापारा, डोंगरगढ़ के रूप में हुई। आरोपी से लोहे का धारदार चाकू जब्त कर उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और उसे जेल भेजा गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ पहले भी आबकारी एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह की टीम द्वारा की गई। थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने साफ किया है कि अपराधियों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
