
*डोंगरगढ़, 11 सितम्बर 2025*- थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने वाले एक असामाजिक तत्व पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया है। मामला 11 सितंबर 2025 का है, जब छिरपानी मंदिर परिसर में अनावेदक राम पालन प्रसाद पिता गोरख प्रसाद उम्र 49 वर्ष, निवासी चकरा गोसाई, थाना मईल, जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) मंदिर के अतिथि गृह में रखे राजमिस्त्री के सामान को इधर-उधर कर रहा था।इस हरकत पर जब मंदिर कर्मचारियों ने रोका, तो आरोपी कर्मचारियों से भिड़ गया। स्थानीय लोगों ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी और ज्यादा उग्र हो गया और गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने तथा मारपीट पर उतारू हो गया। मौके पर पहुंची थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धारा 170/125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की।पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट – एन के सिन्हा
