Vice President Election: उपराष्‍ट्रपति पद के लिए शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और छह बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को खड़ा किया है

नई दिल्‍ली:

Vice President Election Voting: देश के 17वें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. पहले वोट करने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे. मुकाबला एनडीए उम्‍मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन और इंडिया ब्‍लॉक के प्रत्‍याशी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. उपराष्‍ट्रपति पद के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और छह बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मंगलवार शाम को देश को नया उपराष्‍ट्रपति भी मिल जाएगा. यह चुनाव 16वें उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से दिये गए इस्‍तीफे के बाद हो रहा है. 

फिर बैलेट पेपर से सांसदों-विधायकों का चुनाव क्यों नहीं?

उपराष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान इस्‍तेमाल बैलेट पेपर को हथियार बना कांग्रेस ने EVM पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘…भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को हमें बताना चाहिए कि अगर उपराष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? अगर जिला परिषद का चुनाव बैलेट पेपर पर हो सकता है, तो सांसदों और विधायकों का चुनाव क्यों नहीं? जहां तक ​​उपराष्ट्रपति चुनाव का सवाल है, कांग्रेस और पूरे विपक्ष के सांसदों के लिए यह संविधान की परंपराओं और मर्यादा की रक्षा की लड़ाई है. हमारे लिए यह लड़ाई सिर्फ वोट डालने तक सीमित नहीं है. यह संसद की मर्यादा, परंपराओं, मूल्यों और मानदंडों को बचाने की लड़ाई है.’

सोनिया-राहुल, राजनाथ और देवेगौड़ा समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. इसके अलावा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से जारी है. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद और मंत्री हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा, भाजपा सांसद कंगना रनौत और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रही वोटिंग के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर निर्देश दिए.

BJP की ब्रेकफास्ट स्ट्रैटजी

उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग से पहले बीजेपी ने ब्रेकफास्‍ट पर स्ट्रैटजी बनाई.  यूपी से बीजेपी सांसदों, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के ऑफिस वाणिज्य भवन  और महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद भूपेन्द्र यादव के आवास पर जुटे. इस दौरान उपराष्‍ट्रपति पद पर वोटिंग से पहले बातचीत हुई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर पर बिहार और झारखंड के सांसद एकत्र हुए. यहां से सभी सांसद एक साथ उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए संसद भवन रवाना होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *