
डोंगरगढ़ – 08 सितम्बर 2025-गणेशोत्सव के दौरान असामाजिक तत्वों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।
एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा और एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
मामला 1 :
महावीर तालाब (सुबह 10:30 बजे)आरोपी विजय सिंह राजपूत (22) और अरुण नंदेश्वर (23) ने विसर्जन के दौरान विवाद किया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए।मामला दर्ज : इस्तगाशा क्रमांक 125/2025, धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस
मामला 2 :
गोल बाजार (सुबह 11:00 बजे)आरोपी गौरव सातपुते (20) नृत्य को लेकर झगड़े में उलझा और आक्रोशित होकर गाली-गलौज करने लगा।मामला दर्ज : इस्तगाशा क्रमांक 126/2025, धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस
मामला 3 :
महावीर पारा तालाब (दोपहर 2:30 बजे)आरोपी राज किशोर दास मानिकपुरी (23) ने विसर्जन के दौरान हंगामा किया और आम जनता से मारपीट की कोशिश की।मामला दर्ज : इस्तगाशा क्रमांक 127/2025, धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएसजेल भेजे गए आरोपी :
1️⃣ विजय सिंह राजपूत – निवासी कंडरा पारा, डोंगरगढ़
2️⃣ अरुण नंदेश्वर – निवासी कुम्हार पारा वार्ड 16, डोंगरगढ़
3️⃣ गौरव सातपुते – निवासी रामनगर बजरंग चौक, डोंगरगढ़
4️⃣ राज किशोर दास मानिकपुरी – निवासी वार्ड नं. 01 खुटापारा, डोंगरगढ़।
रिपोर्ट- एन के सिन्हा
