अंबिकापुर8/9/25छात्रों ने BA, BSc, BCom & BCA की नियमित कक्षाएं न लगने, लाइब्रेरी से पुस्तकें ना मिल पाने, सातवें सेमेस्टर के लिए प्रोफेसर उपलब्ध न होने, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी जैसे – अच्छा पेपर लिखने के बाद भी बस 2-3 नंबर मिलना, परीक्षा में बैठने के बाद भी ABS लगा देना, मनमाने तरीके से BACK & ATKT लगा देना। महाविद्यालय कैंपस में बाहरी लोगों का आकर लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार कर देना, छात्रों को कब कक्षाएं लग रही हैं इसकी जानकारी ना मिलना, महाविद्यालय कैंपस में पानी जमा हो जाना, और भी महत्वपूर्ण मुद्दे एवं समस्याओं को लेकर अपनी बातें रखी। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने यह आश्वासन दिया है कि सात दिवस के अंदर इन सारी समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा। इस विरोध में छात्र नेता ज्ञान तिवारी, अतुल तांबरकर, कान्हा पटेल, आकाश पटेल, जियाउल खान, नेहाल साहू, पवन सोनी, मनीष सोनी, समीर सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।

रिपोर्ट : अशफाक खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *