ज्ञापन में बताया की बार-बार अघोषित बिजली कटौती एवं शिकायत फ़ोन बंद होने से ग्रामीणों क़ो काफ़ी परेशानी हो रही हैं जगह-जगह तार जुल रहे हैँ कभी भी जानहानी होने का भय बना रहेता हैँ सभी समस्याओं का सात दिवस क़े भीतर भीतर निस्तारण करने का निवेदन किया साथ ही साथ उप जिला चिकित्सालय मावली में चिकित्सा अधिकारी उप चिकित्सालय मावली डॉक्टर एल. सी चारण चारण क़ो ज्ञापन सौंप। ज्ञापन में बताया के चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं क़े बारे में अवगत कराया में ज्ञापन में बताया गया की डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ नियत समय पर नहीं आते, चिकित्सालय में पीने की पानी की व्यवस्था नहीं हैं चारों तरफ गंदगी फैली हुईं हैं। जांच होस्पिटल के बहार प्राइवेट लेब से करवाने पर मजबुर। गर्भवती महिलाओं क़ो उदयपुर रेफर दिया जाता हैं जिससे पुरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल हैं चिकित्सा अधिकारी द्वारा तुरंत प्रभाव से उक्त सभी समस्याओं का निस्तारण कर डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ एंव सफाई कर्मियों क़ो पाबंद करने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने में जय प्रकाश बोकडिया, जयेश मारवाड़ी, सुनिल डागलिया, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, राजेंद्र स्वर्णकार उमेश सेन, गोपाल जाट, अर्जुन रेगर, राजेश जाट, हैप्पी शर्मा, राजु जाट, सुनिल सिंह राठौर आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

चिकित्सा लय की अवस्थाओ का ज्ञापन नं एक

अजमेर विद्युत विभाग ज्ञापन नं दो



उदयपुर राजस्थान
रिपोर्ट केलास तेली
